सोलन (अर्की ) 23 फरवरी
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/नयना वर्मा
सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के खड़कयालीय पंच पीपलू डाकखाना भूमती में स्थानीय निवासी लेख राम चौधरी के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।

इस अवसर पर आज कथा वाचक ने कृष्ण लीला को झाांकियो के रूप में द्ष्ठटा करवाया इस अवसर पर बाल कलाकारो ने कृष्ण का रूप धारण करके लीलाए की जिस का दर्शको ने भरपूर आन्नद लिया । इस अवसर पर कथा वाचक ने भगवान की माया का वर्णन किया जिस में श्री कृष्ण के जीवन में पैदा होने से ले कर बडे होने तक का दृष्टांत किया गया ।

कथा वाचक ने श्रोताओ को बताया कि भगवान की माया में पड कर मानव भी मोहित हो जाता है माया में पड कर एक बार देवताओं को भी अभिमान हुआ और गुरु का अपमान कर डाला गुरु जिससे देवता देवताओ को श्री भगवान की आज्ञा से समुद्र का मंथन करना पडा और अमृत प्राप्त कर अमर हो पाए वाचक ने बताया कि सूर्यवंश में राम जी का अवतार हुआ और फिर चंद्र वंश में भाद्रपद अष्टमी तिथि कृष्ण पक्ष की रात्रि को भगवान कृष्ण का अवतार हुआ ।

जीवो के कल्याण के लिए भगवान ने वसुदेव देवकी के पुत्र बनकर तथा नंदलाल और यशोदा के घर आकर निवास किया और भव्य उत्सव नंदलाल में बनाया गया

याद रहे कि भागवत आचार्य तिलक राज शर्मा अर्की तहसील के सूरजपुर गांव से संबंध रखते हैं तथा इस कथा के श्रवण के लिए आने वाले लोगों में आचार्य तिलक राज शर्मा के कथा वाचन की सराहना की जा रही है ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर भक्त जनों को भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा । सैकडो लोगो ने कथा का श्रवण किया ।तथा आज निकाली गई झांकी तथा अन्य दृष्य का आननद लिया










