नालागढ 19 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ के कुछ क्षेत्रो में 22 अक्तूबर मंगलवार को भी बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी ।
यह जानकारी देते हुएविद्युत उपमण्डल नालागढ के सहायक अभियन्ता मुकेश शर्मा ने सूचित किया है कि 22 अक्तूबर मंगलवार को 66/33/11 के वी विद्युत उप केन्द्र सनेड के दत्तोवाल फीडर की मुरम्मत व जरूरी रखरखाव के चलते प्रात 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी ।
उन्होने बताया कि इन फीडरो से संचालित मुख्य क्षेत्र बरोया ,मथ्ल, पिफर ,रारूरू व आस पास के क्षेत्र व औधोगिक इकाईयो राज इण्डीस्टीज ,फुबा, सकान्म आदि की विद्युत आपूर्ति प्रात 9 बजे से शाम 6 बजे तक बन्द रहेगी ।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।