/रामशहर कालेज में स्वयंसेवी क्यो बने विषय पर कार्यक्रम आयोजित ।

रामशहर कालेज में स्वयंसेवी क्यो बने विषय पर कार्यक्रम आयोजित ।


नालागढ़ (रामशहर )26 फरवरी
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /तरूण गुप्ता

राजकीय महाविद्यालय रामशहर में गत दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना की नवगठित इकाई का शुभारंभ किया गया

मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम का विषय स्वयंसेवी क्यों बने रखा गया था इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य सतविंदर सिंह द्वारा की गई प्रोफेसर सतविंदर सिंह ने स्वयंसेवी को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं उपयोगिता से अवगत कराया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शशि के पालना टा ने भी स्वयं शिविरों से विचार सांझा किए

जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रोफेसर दुर्गा चंदने की प्रोफेसर सुमन डॉ तनु कलसी जेआईआईटी संजय तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया