/नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने हासिल की बड़ी कामयाबी

नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने हासिल की बड़ी कामयाबी

नालागढ (बद्दी) 12 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

पुलिस थाना बरोटीवाला टीम के साथ स्पेशल सेल एक्स ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 8.510 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) बरामद करने का दावा किया है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र श्री मक्खन सिंह निवासी गांव गोइंदवाल साहिब, डाक० व थाना गोइंदवाल साहिब, तह० खडूर साहिब जिला तरन तारन पंजाब व उम्र 26 वर्ष को मोटरसाईकल न० HP14DT-3361 सहित काबू करके उपरोक्त बरामदगी की है ।

उन्हेाने बताया कि इस पर पुलिस थाना बरोटीवाला में उपरोक्त आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । पुलिस थाना बरोटीवाला में मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।

पुलिस जिला बद्दी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता की घोषणा की है ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने इस अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों के समर्पित कार्य की सराहना की और बद्दी पुलिस की मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों से लड़ने और लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया ।