/सैणीमाजरा के प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्रीमद भागवत पुराण

सैणीमाजरा के प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्रीमद भागवत पुराण


नालागढ़ 27 फरवरी
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा,

उपमंडल के सैणीमाजरा स्थित प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर सन्यास आश्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद भागवत पुराण महायज्ञ कथा का आयोजन किया गया यह भागवत कथा 25 फरवरी से शुरू की गई है जो 4 मार्च तक चलेगी। इस भागवत कथा का आयोजन मंदिर के सेवकों के सहयोग से किया जाता है।
कथा के दौरान आचार्य अनिल अत्री, स्वाहन (नैना देवी) प्रतिदिन श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान कर उपस्थित श्रद्धालुओं को सराभोर कर रहे है।

कथा के तीसरे दिन आचार्य अनिल अत्री ने उपस्थित भक्तजनों को श्रीमद भागवत कथा का रसपान करवाते हुए कहा कि बिना कृष्ण के न तो सृष्टि का अस्तित्व है और न ही पालन। उन्होंने महर्षि वेदव्यास के द्वारा भागवत महापुराण ग्रंथ की रचना के बारे में, भागवत पुराण जी का ज्ञान, कौरवों और पांडवों के युद्ध की कथा व राजा परीक्षित के जन्म की व्याख्या की। आचार्य ने बताया की प्रभु का जन्म रात्रि के समय हुआ जो हम सबके लिए एक सन्देश है कि जब मैं प्रकट होता हूँ, तो अज्ञान रूप अंधकार हट जाता है और जब प्रभु का अवतरण हमारे घट मे होता है तो हमारे भीतर का अज्ञान भी मिट जाता है और ज्ञान रूपी प्रकाश प्रकट हो जाता है।
तीसरे दिवस कथा को विराम प्रभु की पावन आरती द्वारा दिया गया।
मंदिर के संस्थापक ज्ञान पुरी महाराज ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीमद्भागवत कथा पुराण का आयोजन किया जा रहा है और प्राचीन समय से इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है ओर लोग मंदिर में शीश झुकाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते है।

इस मौके पर सेवादारों में लज्जाराम, रामलाल, ओमप्रकाश, बलवीर चंद, नरेश कुमार, महेंद्र सिंह, साधु सिंह, राजेश कुमार, सुखदेव सिंह, जमनादास, गुरदास, चरणदास, राजिंदर कुमार, अजैब सिंह, अशोक कुमार, पीरथी सिंह, बलराम, संतराम, कुलदीप चंद, लेखराज, तेलू राम, प्यारा राम, कृष्ण कुमार, लव, कुश, राज कुमार राजू , नराता राम, ताराचंद, देव सिंह, जरनैल सिंह, ताराचंद, प्रेम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।