/एसपी बद्दी विनोद धीमान ने रात में निरीक्षण कर परखी बद्दी पुलिस की सक्रियता

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने रात में निरीक्षण कर परखी बद्दी पुलिस की सक्रियता

एसपी बद्दी बोले रात को बद्दी पुलिस मुस्तैद, जिले की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी

नालागढ ( बद्दी ) 25 नवम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /रजनीश ठाकुर

पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान ने शनिवार मध्यरात्रि के बाद जिले में भ्रमण किया। नालागढ़ थाने पहुंचकर वहां की पुलिस की मुस्तैदी देखी नालागढ़ थाना, बॉर्डर एरिया में चेकिंग ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया

मिली जानकारी के मुताबिक गत रात एसपी बद्दी विनोद धीमान जिले में पुलिस की सक्रियता परखने के लिए निकले। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने जिले के सीमावर्ती बार्डर पंजाब हरियाणा रोपड़ के साथ हिमाचल बॉर्डर व अन्य स्थानों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और माइनिंग के हाट स्पाट पर सघन चेकिंग की।

एसपी ने थाना प्रभारीयो को जरूरी निर्देश दिए। उसके बाद एसपी विनोद धीमान ने रात को ही थानों में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुचांये ।

उन्होने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिये। आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए