/केन्द्र सरकार के प्रयासो से शीघ्र ही पूर्ण होगा बिलासपुर व बद्दी को रेलवे से जोडने का कार्य

केन्द्र सरकार के प्रयासो से शीघ्र ही पूर्ण होगा बिलासपुर व बद्दी को रेलवे से जोडने का कार्य


बिलासपुर 28 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा


हिमाचल में रेलवे के विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयास धीरे धीरे नजर आने लगे है और आने वाले कुछ समय के भीतर ही हिमाचल के बिलासपुर जिले के बरमाणा तथा औधोगिक नगरी बी बी एन को रेलवे से जोडा जाएगा । मिली जानकारी के मुताबिक भनुपली किरतपुर से बिलासपुर के लिए बनने वाली रेलवे लाईन का निर्माण कार्य पूरे जोरो पर है । हिम नयन द्वारा बिलासपुर क्षेत्र में हो रहे रेलवे लाईन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पर पता चला कि स्वार घाट से आगे पहाडियो के बीच से बनने वाली सुरंगे लगभग निकल चुकी है अभी इन का निर्माण कार्य पूरे जोरो से चला है और शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण हो जाएगा । जिला बिलासपुर में बन रहे आल इण्डिया इन्स्टीटयूट ऑफ मैडिकल साईंस (अएएमज)का निर्माण पूर्ण होने ही वाला है जिसकी शुरूआत होने पर यहां आने वाले रेलवे लाईन का लाभ आम जनता को बहुत ज्यादा रहेगा ।

केन्द सरकार द्वारा हिमाचल में रेलवे विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयास जमीन पर नजर आ रहे है यहा आने वाले उधोगपतियो को भी अपना काम बढाने में आसानी होने की सम्भावनाए जताईै जा रही है । बरमाणा में सीमेन्ट प्लांट से माल ढुलाई के लिए रेलवे लाईन काफी लाभदायक रहेगी जिस से देश के दूरी वाले क्षेत्रो में सीमेन्ट भेजने के लिए रेलवे का प्रयोग किया जा सकेगा । बिलासपुर के अलावा बददी में भी उधोगो को रेलवे लाईन के आने से काफी लाभ होने की उम्मीद जताई जा रही है ।

याद रहे कि बद्दी के लिए रेलवे लाईन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जिस के बाद सरकार द्वारा इस के निर्माण का कार्य शुरू करवाया जाएगा । हिमाचल के पहाडी क्षेत्र को रेलवे से जोडने के लिए जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को भी श्रेय दिया जा रहा है । उनका गृह जिला होने के नाते बिलासपुर को रेलवे से जोडने तथा ऐमज के निर्माण के लिए श्रेय दिया जा रहा है । केन्द्र सरकार का यह प्रोजेक्ट लगभग पूर्ण होने की कगार पर है ।

इस के लिए निर्माण में लगी कम्पनिया जे बी आर तथा ओमेक्स कम्पनी पहाडो के नीचे से सुरंगे लगभग निकाल चुके है और उनको ट्रैक बिच्छाने के लायक बनाया जा रहा है । बिलास पुर के निवासी पत्रकार रामलाल पाठक ने बताया कि बिलासपुर को रेलवे से जोडने में केन्द्र की अहम भूमिका है और यह कार्यपूरे जोरो से चल रहा है ।,