ट्रक नम्बर पीबी 13 बीडी 9632 भी लिया कब्जे में ।
नालागढ (बद्दी) 28 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने बड़ी कामयाबी कामयाबी हासिल हुई है । मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना नालागढ़ टीम के साथ स्पेशल सेल एक्स ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 10.860 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) बरामद किया है
इस बात की पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी,.सह.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ने बताया कि गत दिवस
गुप्त सूचना मिलने पर बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने पंजाब के बठिण्डा के नथाना गांव निवासी कृष्ण कुमार के बेटे जसबीर कुमार कृष्ण कुमार उम्र 40 साल और उसी गांव के निवासी जोधा सिंह के बेटे सबीर सिंह उम्र 30 साल के ट्रक न० पीबी 13 बीडी 9632 को काबू करके उपरोक्त बरामदगी की है ।
उन्होने बताया कि पुलिस थाना नालागढ़ में उपरोक्त दो आरोपियों जसबीर कुमार और सबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया हैए जिसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । पुलिस थाना नालागढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29.61.85 के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्रवाही की जारी है ।