नालागढ 2 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
नालागढ के उपमण्डलाधिकारी दिव्यांशु सिंगल ने बीबीएन के उधोगो से सी एस आर के अन्तर्गत स्थानीय विकास कार्यो के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया है । यह बात उपण्डलाधिकारी ने पत्रकारो के साथ बातचीत के दौरान कही ।

नालागढ के पूर्व उपमण्डलाधिकारी मोहिन्द्र पाल गुर्जर के स्थानांतरण के बाद यहा आए नए उपमण्डलाधिकारी दिव्यांशु सिंगल ने आज स्थानीय पत्रकारो से औपचारिक बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में उपस्थित पत्रकारो ने अपने परिचय देने के पश्चात इस क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ के बारे में उपमण्डलाधिकारी नागरिक को अवगत करवाया गया । जिस में मुख्यतः सी एस आर के तहत सभी उधोगो से विकास कार्यो के लिए बढ चढ कर सहयोग करने का अनुरोध नालागढ बाजार में रेहडी फहैडी वालो से आम नागरिको को आने वाली समस्याओ नालागढ अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था ग्रामिण क्षेत्रो में सफाई कम्पनी द्वारा कूडे दान हटाने के बाद उत्पन्न स्थिति तथा सिर्धाथा धागा मिल के पास सडक तथा कम्पनी से निकलने वाले पानी को साथ बहती नदी में डालने के बजाए खेडा निहला वार्ड चार की बस्ती को करने से उत्पन्न होने वाली समस्या के बारे में चर्चा की गई तथा इनके समाधान के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया गया ।

प्रैस को सम्बोधित करते हुंए उपमण्डलाधिकारी दिव्यांशु सिंगल ने कहा कि आज की बैठक मुख्यतः परिचय के लिए आयोजित की गई थी जिस से लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ मीडिया से सामन्जस्य बना रहे ।

इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी ने पत्रकारो को क्षेत्र की समस्याओ को प्रशासन के ध्यान में लाने का आवाहन किया और प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया ।

उन्होने एन एच ए आई के बारे में जानकारी दी तथा सी एस आर के अन्तर्गत क्षेत्र के विकास के लिए उधोगो का सहयोग लिए जाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किया जाए । उपण्डलाधिकारी ने स्थानीय उधोगो से विकास के क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओ से निजात दिलवाने के लिए सहयोग करने का आवाहन किया जिस से स्थानीय निवासियो को इन उधोगो का लाभ प्राप्त हो सके ।

इस अवसर महिला पत्रकार नयना वर्मा .सलीम कुरैशी .अरूणी पाठक. अजय रत्न .सुरेन्द्र सिंह सोनी .हरिराम धीमान
रफीक मोहम्मद तथा जसविन्द्र सिंह सैणी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे ।









