सोलन (अर्की ) 7 दिसम्बर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो / नयना वर्मा
सोलन जिले के अर्की उपमंडल के राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में आज प्रातः कालीन सभा में सशस्त्र सेना दिवस को मनाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान 9वीं कक्षा की छात्रा कोमल ने अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए सशस्त्र सेना दिवस के विषय में जानकारी को सांझा किया।
इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक सुभाष चन्द ने भी छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 7 दिसंबर1949 को इसकी शुरुआत देश को सुरक्षित रखने वाले सैनिकों को सम्मानित करने और उनको मदद करने के लिए की गई थी।
उन्होंने बताया कि इस दिन का इतिहास 28 अगस्त से जुड़ा है। इसका उद्देश्य आम लोगों को हमारे सशस्त्र बलों से जोड़ना,सैनिकों व उनके परिवारों की मदद करना है।
यह दिवस हमारे देश भक्त सैनिकों के बलिदान को याद दिलाता है।
इस अवसर में विद्यालय के सभी शिक्षक वर्ग एवं गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।