सोलन 07 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना देश के गौरव का प्रतीक है और हम सभी को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सशस्त्र कल्याण कोष के लिए उदारतापूर्वक अंशदान करना चाहिए ताकि समय पर सेवारत एवं पूर्व सैन्य कर्मियों की सहायता सुनिश्चित हो सके।
उप निदेशक सैनिक कल्याण सोलन कर्नल (सेवानिवृत्त) सुरेश अग्निहोत्री ने इस अवसर पर उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा को फ्लैग डे लैपल पिन किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा और अन्य ज़िला अधिकारियों को भी फ्लैग डे लैपल पिन अप किया।
यह दिवस देश की सीमाओं पर बहादुरी से लड़ने वाले शहीदों और जवानों की सहायता के लिए धन एकत्र करने एवं उनके परिजनों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।