नालागढ़ 12 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /रजनीश ठाकुर
पंजाबी गायक रंजीत सिंह बावा की नालागढ़ रेड क्रॉस मेले में प्रस्तुति को लेकर हो रहे विरोध के बीच प्रशासन ने रणजीत बावा का कार्यक्रम रद्द कर दिया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक अब अंतिम संध्या में प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलबिन्द्र बिल्ला को परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
याद रहे कि पंजाबी गायक रंजीत सिंह बावा के ख़िलाफ़ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने खूब विरोध किया और इसी की वजह से किसी विवाद से बचने के लिए
प्रसाशन ने अब बावा का कार्यक्रम रद्द कर दिया है ।
विधायक हरदीप बावा ने बताया कि रंजीत बावा अब रेड क्रॉस मेले में परफॉर्म नहीं करेंगे , अब पंजाबी गायक कुलबिंद्र बिल्ला मेले की अंतिम संध्या में प्रस्तुति करेंगे ।
एसडीएम नालागढ़ राज कुमार ने कहा की मेले में किसी भी तरह का विवाद न हो इसी के मद्देनजर तीसरी संध्या में पंजाबी गायक का कार्यक्रम रद्द कर दिया है ।