/जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले के लिए बद्दी पुलिस का फ्लैग मार्च

जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले के लिए बद्दी पुलिस का फ्लैग मार्च


नालागढ़ ( बद्दी)12 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /रजनीश ठाकुर

नालागढ़ में आयोजित जिला स्तरीय रेडक्रास मेले के आयोजन को लेकर वीरवार देर शाम नालागढ़ पुलिस ने फ़्लैग मार्च किया।

मिली जानकारी के मुताबिक डीएसपी बद्दी अभिषेक (आई पी एस)और थाना प्रभारी राकेश रॉय की अगुवाई में पुलिस ने फ़्लैग मार्च निकालते हुए शहर की कानून व्यवस्था को जांचा।

फ़्लैग मार्च नालागढ़ विश्राम गृह से होकर बर्फानी चौक से पुराने बाजार से होकर मेला स्थल पर समापन किया गया।

इस दौरान पुलिस ने बाजार में बिना हेलमेट चालकों के चालान भी काटे ।

डीएसपी बद्दी अभिषेक (आई पी एस)ने बताया कि शहर में मेले को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शांत वातावरण बनाए रखे।