नालागढ़ 15 दिसंबर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
आज रेड क्रॉस मेला नालागढ़ के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से चिकित्सा एवं विकलांगता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मेडिसिन के 10 सर्जरी के 6 गायनी के 10 10 गला के 22 बाल रोग के 17 मानसिक रोग के 40 दाँत के हड्डी रोग के 10 त्वचा रोग के आँखों के 50 नाक-कान- अवम् सामान्य चिकित्सा वर्ग के 4 30 रोगियों का उपचार किया गया।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर पात्र लोगों के 19 विकलांगता प्रमाण पत्र उसी समय बना कर वितरित कर दिए गए, जिसका जनता ने भरपूर लाभ भी उठाया।
इसमें मानव अस्पताल एवं रोटरी क्लब की मदद से मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
डा० अजीत पाल जैन ने मुफ्त प्रयोशाला टेस्ट किए।
इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग ने भी मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया एवं 102 रोगियों का इलाज किया और मुफ्त में दवाईयां बाँटी।
इन शिविरों को आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डा० अमित रंजन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डा० मुक्ता रस्तोगी, खंड आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डा० सुखविंदर कौर की देख रेख में संपन्न किया गया।