पचास रूपए की चाय और सौ रूपए की बेची एक जलेबी ।
शिमला 16 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
नालागढ रेड क्रास मेंले के दौरान लोगो ने जहां भरपूर आन्नद लिया वही मेले के भीतर बने फूड कोर्ट में राजस्थानी व्यापारियो ने नालागढ के लोगो को खूब लुटा ।
मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ रेड क्रास मेंले के दौरान यहां कई स्टॉल खाने पीने के सामान की व्यवस्था के लिए आलॉट किए गए थे ।
इन व्यापारियो ने यहां पर पचास रूपए की चाय तथा एक सौ रूपए की एक जलेबी बेची ।
इतनी मंहगी खाद्य सामग्री बिकने के बावजूद भी लोगो द्वारा दुकानदारो से हल्की शिकायत करते हुए यहां खूब लुफत उठाया और पचास रूपए की चाय व एक सौे रूपए की एक जलेबी को खाते हुए लोगो को देखा गया ।
![](https://himnayannews.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-15-at-7.23.21-AM-576x1024.jpeg)