/नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने हासिल की कामयाबी

नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने हासिल की कामयाबी

बद्दी , 29 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्योरा /वर्मा

पुलिस थाना बद्दी टीम के साथ स्पेशल सेल एक्स ने गत दिवस एक बड़ी कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान लेबर चौक साई रोड़ के पास पिकअप न० भ्च्93।.8944 से कुल 16 पेटियां शराब बरामद की है ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस पिकअप में 12 अदद गत्ता पेटियां बोतलें अंग्रेजी शराब मार्का Impreal Blue, 3 अदद गत्ता पेटियां बोतलें अंग्रेजी शराब मार्का Royal Stag व 1 अदद गत्ता पेटी अध्धे देसी शराब शराब देसी पटियाला संतरा बरामद हुई ।

इस बात की पुघ्अि करते हुए पुलिस प्रवक्ताा ने बताया कि पिकअप चालक अनमोल कुमार पुत्र श्री पुरन लाल निवासी गांव बडरई कुईयां डाक० सरदार नगर तह० आवंला जिला बरेली उ०प्र० व उम्र 20 साल हाल रिहाईश किरायेदार निर्मल सिंह पुत्र श्री इन्द्र राम गांव बिल्लावाली डाक० व तह० बद्दी जिला सोलन हि०प्र० पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कर आगामी अन्वेषण जारी है ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने बद्दी पुलिस की स्पेशल सेल एक्स द्वारा की जा रही उत्कृष्ट कार्यवाहियों के लिए उन्हें बधाई दी है ।