/बजट सैशन के दौरान होने वाले धरना प्रदर्शन में पेंशनर संगठन द्वारा भाग लेने का निर्णय।

बजट सैशन के दौरान होने वाले धरना प्रदर्शन में पेंशनर संगठन द्वारा भाग लेने का निर्णय।

नालागढ़ 6 जनवरी
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/ वर्मा।

पेंशनर संगठन ने राज्य संगठन द्वारा बजट सैशन के दौरान होने वाले धरना प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का भी फैसला किया ।

मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में प्रस्ताव पास करके 4%घोषित महंगाई भत्ता की 21माह के बकाया किश्तें वा बकाया पड़े 11%महंगाई भते को जारी करने की भी मांग की गई।

सरकार से पेंशनर के बकाया मेडिकल बिल के भुक्तान हेतु विशेष राशि जारी करने की भी मांग की गई ।

बैठक में नालागढ़ बद्दी फोरलेन का कार्य शीघ्र पूरा करने व सड़क में पड़े गढ़ों को भी शीघ्र भरने की भी मांग गई ।

नालागढ़ हॉस्पिटल में MO मैडिसन वा अन्य रिक्त पड़े पदों को भरने वा टरोमा सेंटर में पदों को भरने की भी मांग की गई

बैठक की जानकारी देते हुए नरेश घई ने बताया कि नालागढ़ क्षेत्र में आस पास के गांवों के लिए मुद्रिका बस चलाने की भी मांग की गई ।

   बैठक में महा सचिव कैलाश राणा, दलीप राणा, अंजना शर्मा, निर्मल पूरी, जगतार सिंह, पहु लाल, अजमेर सिंह, यशपाल, सोहन लाल चंदेल, बनता राम, सुशील कुमार, बख्शी राम, हुकुम सिंह, रामेश्वर दास, तीर्थ चंद, राम नरेश गुप्ता, प्रोफेसर रणज़ोध सिंह , बाबू राम हेम राज, पवन कुमार, जय सिंह, राजिंदर सिंह, भज्जू राम, मनोहर सिंह चिंत राम कपूर आदि ने भाग लिया