एसआईयू ने ठेकेदारों के बैंक खातों की भी डिटेल कब्जे में ली
शिमला 9 ,जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल में पकड़े गए पेयजल आपूर्ति घोटाले, केस में विजिलेंस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने ठियोग के पेयजल घोटाले में बुधवार मुख्यालय में तीन एसडीओ, पांच जेई और तीन ठेकेदारों से कई घंटे तक पूछताछ की।
मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस सुबह दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक लगभग साढ़े सात घंटे पूछताछ की गई। एसआईयू ने ठेकेदारों के बैंक खातों की भी डिटेल ले ली है।
इस घोटाले में फंसे लोगों के खातों से हुई ट्रांजेक्शन देखी जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि ठेकेदारों के अकाउंट से किस किस के खातों में पैसा डाला गया है।
बताया जा रहा है कि ठेकेदारों के खातों से अफसरों के साथ साथ कुछ नेताओं के बैंक खातों में ट्रांजेक्शन हुई है।
एएसपी विजिलेंस नरवीर राठौर ने बताया कि एसडीओ और जेई ने टैंकर से पेयजल वितरण का जो रिकॉर्ड तैयार किया था, उसे आज एसआईयू ने कब्जे में लिया है। इस मामले में विजिलेंस पेशेवर ढंग से हर पहलू पर जांच कर रही है।
इसके बाद कल फिजिकल वैरिफिकेशन शुरू करेगी। जिन गाड़ियों से पानी सप्लाई किया गया, उनकी जांच होगी।
फिजिकल वैरिफिकेशन पूरी होने के बाद विजिलेंस की एसआईयू डिजिटल वैरिफिकेशन करेगी, ताकि एक करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले में साक्ष्य जुटाए जा सके।