नालागढ़ 9 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/नयना वर्मा
मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस पुलिस ज़िला बद्दी ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के चालान किये ।
बद्दी पुलिस ने इस तकनीक से तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के 20 चालान किये हैं ।
इसके अतिरिक्त बद्दी पुलिस ने अन्य मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के नियमों का उल्लंघन करने वालों के कुल 201 चालान किये ।
इस बात की पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी-सह-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।
पुलिस ज़िला बद्दी प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे मोटर वाहन अधिनियम के तहत दिए गए नियमों का पालन करें । यातायात सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और इसमें लापरवाही किसी की भी जान को जोखिम में डाल सकती है ।