/19 मार्च को डोली पंचायत के सुना गांव में आयोजित होगा एक दिवसीय निशुल्क आई कैम्प ।

19 मार्च को डोली पंचायत के सुना गांव में आयोजित होगा एक दिवसीय निशुल्क आई कैम्प ।


नालागढ( रामशहर ) 5 मार्च
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / तरूण गुप्ता

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाली ग्राम पंचायत डोली के गांव सुना में 19 मार्च को गेामिणो की आंखों की जांच के लिए एक दिवसीय निशुल्क आई कैम्प आयोजित किया जा रहा है ।यह जानकारी हिम नयन न्यूज को देते हुए जन कल्याणकारी समिति के अध्यक्ष विशाल सिंह परमार ने बताया कि यह कैम्प निशुल्क आयोजित किया जा रहा है उन्होने ग्रामिणो से आग्रह किया कि इस आस पास के ग्रामिण भी इस दिन गांव सुना में पहुंचकर शिविर का उचित लाभ उठाएं और अपनी आंखों की जांच करवाएं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान एवं हिम केयर कार्ड धारकों से अपना कार्ड साथ लाने का आग्रह भी किया है जिस से किसी किस्म का ऑपरेशन व दवाईयो का खर्चा इस कार्ड से बसूल किया जा सके । उन्होने बताया कि इस कैम्प में दवाइयों के साथ चश्मे भी फ्री दिए जाएंगे लेकिन इस के बावजूद भी कार्ड साथ लाने की शर्त से ग्रामिणो में इस पर ज्यादा खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है ।इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय सुनील कुमार की याद में करवाया जा रहा है।यह शिवर 10रू00 से 3रू00 बजे तक चलेगा।