/गागूवाल में बाबा अन्नत नाथ की समाधी पर विशाल भण्डारा आयोजित ।

गागूवाल में बाबा अन्नत नाथ की समाधी पर विशाल भण्डारा आयोजित ।


नालागढ 5 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा


नालागढ उपमण्डल के गागूवाल में आज एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया । इस भंडारे में हजारो प्रवासी मजदूरो सहित स्थानीय ग्रामिणो ने प्रसाद ग्रहण किया । मिली जानकारी के मंुताबिक यह भंडारा आज देर रात तक चला और आयोजको ने भण्डारे में खाना खिलाने के लिए की गई व्यवस्था में व्यवधान न पडे लाईटे लगा कर रोशन किया था ।

यहां आए श्रघ्दालूओ ने हिम नयन न्यूज को बताया कि गागू वाल में यहां के वर्तमान उप प्रधान मेवा सिंह यहां बाबा अन्नत नाथ की समाधी पर हर साल पांच मार्च को एक भण्डारे का आयोजन करते है इसी कडी को आगे बढाते हुए आज पांच मार्च को यहा पर इस विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया था ।