/नालागढ के गुरुकुल टेक्निकल संस्थान में नेहरू युवा केंद्र सोलन के सौजन्य से “कैच द रैन “पर पेंटिंग कंम्पटीशन आयोजित।

नालागढ के गुरुकुल टेक्निकल संस्थान में नेहरू युवा केंद्र सोलन के सौजन्य से “कैच द रैन “पर पेंटिंग कंम्पटीशन आयोजित।


नालागढ 6 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

नालागढ के गुरुकुल टेक्निकल संस्थान नालागढ़ में ” कैच द रैन ” कार्यक्रम पर नेहरू युवा केंद्र सोलन के सौजन्य से एक दिवसीय पेंटिंग कंम्पटीशन का आयोजन करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में गुरुकुल टेक्निकल के प्रधानाचार्य मनी धीमान उपस्थित रहे मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र सोलन डिप्टी डिरेक्टर इरा प्रभात के आदेशानुसार नेहरू युवा केंद्र के यूथ कोऑर्डिनेटर नालागढ़ अजैब सिंह नायर ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि पानी बहुत ही अमूल्य है और हम सबको पानी की सही तरह से इस्तेमाल करना चाहिए और हम सबको बारिश का पानी बचाना चाहिए जिससे कि उस पानी का भी सही इस्तेमाल हो सके ।


यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र सोलन के अजैब सिंह नायर ने बताया कि इस कार्यक्रम में निक्की प्रथम स्थान पर रही जबकि विशाल ने द्वितीय स्थान हासिल किया और तृतीय स्थान पर रितिका रही । इन छात्र छात्राओ को ट्राफी दे कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों द्वारा जल संरक्षण पर पेंटिंग बनाई गई ।

नेहरू युवा केंद्र के यूथ कोऑर्डिनेटर नालागढ़ अजैब सिंह नायर ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि पानी बहुत ही अमूल्य है और हम सबको पानी की सही तरह से इस्तेमाल करना चाहिए और हम सबको बारिश का पानी बचाना चाहिए जिससे कि उस पानी का भी सही इस्तेमाल हो सके ।


इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों द्वारा जल संरक्षण पर पेंटिंग बनाई गई इन पेंटिंग में सभी छात्रों ने पानी को बचाने का संदेश सभी को दिया कार्यक्रम में अंत में अजैब सिंह नायर ने बच्चों को संन्देश दिया कि वो बारिश से पहले जगह जगह ज़मीन में खड्डे कर दें जिससे बारिश होने पर के बारिश का पानी उसमें भर जाए और धरती में नमी बनी रहे जिससे कि बारिश के पानी का सही उपयोग हो सके ।

इस कार्यक्रम में गुरुकुल टेक्निकल की अध्यापिका श्रीमती सावित्री देवी व सोनाली, के अलावा विशाल, रवि, लीला, नीति,सपना, पूजा, ज्योति,शिवानी, निशा,डोली, अंजली, निक्की,नेहा, त्रिशा, रितिका और श्रीमती संदीप कुमारी व अन्य युवाओं ने भाग लिया।