उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने स्वयं छोड़ी सब्सिडी
सोलन 3 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज यहां प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे विद्युत अनुदान को स्वेच्छा से छोड़ दिया। उन्होंने सभी ज़िलावासियों से आग्रह किया कि प्रदेश हित में मुख्यमंत्री के इस सम्बन्ध में किए गए आग्रह को शीघ्र स्वीकार करें।
उपायुक्त सोलन के साथ इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय सोलन के 40 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी विद्युत अनुदान को छोड़ने के लिए फार्म भरे।
मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सरकार द्वारा दी जा रही विद्युत सब्सिडी को स्वेच्छा से त्यागें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के आर्थिक रूप से सम्पन्न सभी नागरिकों से विद्युत सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि रियायतें पात्र लोगों तक समय पर पहुंचाने के लिए ज़िला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में प्रदेश सरकार के निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
उपायुक्त ने आशा जताई कि आर्थिक रूप से सम्पन्न व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सरकार द्वारा दी जा रही विद्युत सब्सिडी को स्वेच्छा से शीघ्र त्यागेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार इस सब्सिडी के लिए पात्र लोगों को पूर्व की भांति यह लाभ मिलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि इच्छुक बिजली उपभोक्ता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा जारी फार्म पर सब्सिडी का परित्याग करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक बिजली उपभोक्ता सब्सिडी छोड़ने के लिए अपने निकट के विद्युत उपमण्डल कार्यालय में जाकर फॉर्म भरकर सब्सिडी छोड़ सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सोलन ज़िला में वर्तमान में 2.37 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ता हैं। विद्युत बोर्ड के सोलन क्षेत्र में 73844 घरेलू विद्युत उपभोक्ता हैं। सम्पन्न व्यक्तियों द्वारा विद्युत सब्सिडी के परित्याग से विद्युत बोर्ड को एक करोड़ रुपए से अधिक की आय होगी और यह आय पात्र व्यक्तियों को बेहतर सहायता पहुंचाने में लाभदायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा, ज़िला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा सहित उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।