/आठ फरवरी को प्रणय सूत्र में बन्धेगे खेडा के उप प्रधान महेश कुमार

आठ फरवरी को प्रणय सूत्र में बन्धेगे खेडा के उप प्रधान महेश कुमार


भविष्य में जिला परिषद चुनाव के लिए तैयारियां किए जाने की भी उम्मीद ।

नालागढ 4 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

नालागढ उपमण्डल के खेडा पंचायत के उप प्रधान महेश कुमार आठ फरवरी को प्रणय सूत्र में बन्धने जा रहे है ।


मिली जानकारी के मुताबिक खेडा के मडूू राम ठाकुर व श्रीमति आत्मा देवी ने अपने पोत्र के इस विवाह में शामिल होने के लिए
खेडा पंचायत के अलावा आस पास की सभी पंचायतो में निमंत्रण भेजे है ।

खेडा के श्याम लाल ठाकुर के सपुत्र महेश कुमार का विवाह हरियाणा के चण्डी मन्दिर के गांव बुर्ज कोटिया के सरपंच कब्बल सिंह की सपुत्री सिमरण के साथ होना तय हुआ है ।

महेश कुमार के विवाह के निमन्त्रण वितरण से जाहिर है कि गांव खेडा में आज से पहले हुए सभी विवाहो के आयोजनो से भव्य आयोजन किए जाने की सम्भावना है ।


लोगो की माने तो महेश कुमार भविष्य में जिला परिषद के चुनाव के लिए भी प्रत्याशी बनने के सपने संजौने लगे है जिस की रूप रेख इस तरह के आयोजनो में भी झलकनी जरूरी है ।