/नालागढ़ पेंशनर एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की बैठक संपन्न ।

नालागढ़ पेंशनर एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की बैठक संपन्न ।

नालागढ़ 5 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/नयना वर्मा

नालागढ़ पेंशनर एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की बैठक प्रधान नरेश घई की अध्यक्षता में संपन्न हुई

मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में उपस्थित पेंशनर में इस बात का बहुत रोष पाया गया कि हिमाचल सरकार ने पेंशनर के 2016के नए वेतन मान के अनुसार बकाया पड़े ।

बैठक में मुद्दा उठा कि एरियर अभी अदा नहीं किए गए हैं, जिससे इस वृद्ध अवस्था में पेंशनर को आर्थिक व मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

हिमाचल सरकार एक तरफ वित्तीय संकट ना होने की बात कर रही है दूसरी तरफ़ पेंशनर के बकाया एरियर को अदा नहीं कर रही है ।संगठन हिमाचल सरकार से पेंशनर के सभी बकाया एरियर एक मुश्त इसी वित्तीय वर्ष में अदा करना सुनिश्चित करने की मांग करता है।

सभी पेंशनर्स को बहुत उम्मीद थी कि इस वर्ष पूर्ण राज्य दिवस 25जनवरी पर माननीय मुख्यमंत्री पेंसिनर्स के 2016 से बकाया फंड्स एकमुश्त अदा कर देंगे। परन्तु सरकार द्वारा पेंसिनर्स पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

पेंशनर्स ने सरकार से पूछा कि क्या 2016 से 2021 के बीच रिटायर होना इतना बड़ा गुनाह है कि उनके सारे फंड्स रोक दिए गए।

बैठक में प्रस्ताव पास करके 4%घोषित महंगाई भत्ता की 22माह के बकाया किश्तें वा बकाया पड़े 11%महंगाई भते को जारी करने की भी मांग की।

पेंशनर के बकाया मेडिकल बिल के भुक्तान हेतु विशेष राशि जारी करने की भी मांग की गई बैठक में नालागढ़ बद्दी फोरलेन का कार्य शीघ्र पूरा करने वा सड़क में पड़े खड़ो को भी शीघ्र भरने की भी मांग गई नालागढ़ हॉस्पिटल में MO मैडिसन वा अन्य रिक्त पदार्थों पड़े पदों को भरने वा टरोमा सेंटर में पदों को भरने की भी मांग की गई नालागढ़ क्षेत्र में आस पास के गांवों के लिए मुद्रिका बस चलाने की भी मांग की गई ।

  प्रधान,नरेश घई  ने बताया कि बैठक में महासचिव कैलाश राणा, दलीप राणा, अंजना शर्मा, निर्मल पूरी, जगतार सिंह, यशपाल, सोहन लाल चंदेल, बनता राम, सुशील कुमार, बख्शी राम, तीर्थ चंद, राम नरेश गुप्ता, प्रोफेसर रणज़ोध सिंह , बाबू राम, हेम राज, राजिंदर शर्मा, भज्जू राम, लाजवंती शर्मा,जगत राम शर्मा, प्रेम चंद, इंदरजीत, ठाकुर सिंह, गुरु दयाल सिंह, देविंदर राणा, धर्मपाल ठाकुर, जय सिंह आदि ने भाग लिया   ।