/नालागढ़ के लोधी माजरा मार्ग पर बीटा कैंसर के इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

नालागढ़ के लोधी माजरा मार्ग पर बीटा कैंसर के इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग


आग लगने के कारण एक मजदूर हुआ गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल में भर्ती


नालागढ़ 6 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /रजनीश ठाकुर

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत लोधी माजरा मार्ग पर कैंसर के इंजेक्शन बनाने वाली बीटा नामक फैक्ट्री में बीती रात अचानक आग लग गई।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है और जैसे ही उपरी मंजिल में शॉर्टकट सर्किट हुआ तो उसमें आग फैल गईं और आज पहले प्रोडक्शन के इंजेक्शन एरिया में आग लग गईं और जैसे ही वहां से धुंआ निकलना शुरू हुआ तो वहां कार्यरत कर्मचारी सभी बाहर निकल गए और देखते-देखते आगे ने आसपास के एरिया को भी अपनी चपेट में ले लिया.

घटना की सूचना दमकल विभाग नालागढ़ को दी गई तो दमकल विभाग नालागढ़ की दो गाड़ियां मौके पर आगे जाने के लिए पहुंची तो उन्होंने 3 घंटे की कड़ी मशकत के बाद आग पर तो काबू पा लिया लेकिन आग लगने के कारण एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

इस बारे में जब हमने फैक्टरी के एचआर मैनेजर भीम सिंह से बातचीत की दोनों ने बताया कि प्रोडक्शन के इंजेक्शन एरिया में आग लगी और वहां से धुंआ उठना शुरू हुआ और उसके बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाल दिया गया तो दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए मगवाई गई तो उन्होंने कड़ी मशकत के बाद आग पर तो काबू पा लिया।

उन्होंने कहा कि आग लगने से किसी को कोई ज्यादा जानी नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन एक मजदूर का दम घुट गया था धुंआ के कारण लेकिन उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है उनका कहना है कि अभी नुकसान को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि कंपनी और दमकल विभाग के अधिकारी हुए नुकसान आकलन कर रहे हैं और उसके बाद ही बताया जा सकता है कि कितना नुकसान हुआ है