नालागढ़ 6 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में बाहरी राज्यो से आ कर अपराध करने वालो के हौंसले बुलन्दी पर है । शांतिप्रिय देवभूमि में इन दूसरे राज्यो से आए अपराधियो द्वारा हर रोज कही न कहीं कोई न कोई अपराध को अंजाम दिया जा रहा है ।
इसी तरह का एक मामला मोबाईल की दुकान से मोबाईल चोरी करने का ताजा मामला सामने आया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता राम पाल पुत्र श्री कमल सिंह निवासी मकान न० 427 हाऊसिंग बोर्ड फेस-II बददी तह० बददी जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 28 वर्ष से शिकायत प्राप्त हुई कि पिछली रात को भूपनगर बद्दी में इसकी दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का ताला तोड़कर कुछ मोबाइल चोरी कर लिये ।

शिकायत के उपर कार्यवाही करते हुए बद्दी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके मामले में आगामी अन्वेषण जारी रहा । इस प्रकरण में बद्दी पुलिस ने अन्वेषण करते हुए अलग-अलग तरीकों से, जैसे सी०सी०टी०वी० फुटेज की जांच से बद्दी पुलिस ने एक आरोपी गोलू पुत्र शैलेंदर शाह निवासी अम्दर्ही करणपुरा, तह० इक्मा ज़िला छपरा बिहार व उम्र 21 साल को आज दिनांक 06-02-2025 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है ।
इस मामले में विस्तृत जांच चलती रही और उपरोक्त अभियुक्त को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और आगामी अन्वेषण जारी है ।