/अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपल्क्ष पर पुलिस अधीक्षक मोहित चावला (भा०पु०से०) की अध्यक्षता में सम्मेलन आयोजित

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपल्क्ष पर पुलिस अधीक्षक मोहित चावला (भा०पु०से०) की अध्यक्षता में सम्मेलन आयोजित


नालागढ 7 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा


अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपल्क्ष पर आज जिला पुलिस कार्यालय बद्दी में पुलिस अधीक्षक मोहित चावला(भा०पु०से०)की अध्यक्षता में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पुलिस जिला बद्दी की विभिन्न सशक्त महिलाओं ने भाग लिया जिनमें पुलिस जिला बद्दी के स्कूलों की प्रधानाचार्य, डॉक्टर, औद्योगिक इकाइयों में विशेष पदो पर तैनात सशक्त महिलाएं, प्रोफेसर तथा आशा वर्कर्स व पुलिस जिला बद्दी की महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहै। इस मौके पर
पुलिस अधीक्षक बददी द्वारा प्रशंसा – पत्र देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया ।

यह कार्यकम जागृति प्रोग्राम के अन्तर्गत किया गया। जिसमें बद्दी पुलिस द्वारा महिलाओं व बच्चियों को जागृत करने के लिए शुरू किए गए जागृति अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । जिला पुलिस बददी द्वारा 40000 से ज्यादा महिलाओं को आत्मरक्षा, साईबर क्राईम, उनके कानूनी आधिकारों बारे जागरूक किया गया है।

इस उपल्क्ष पर पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा इस व्यापक अभियान का जल्द ही दूसरा संस्करण शुरू करने बारे कहा गया ताकि और ज्यादा महिलाओ, छात्राओं को जागरूक किया जा सके । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी, नरेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक बद्दी प्रियांक गुप्ता व प्रभारी महिला थाना बद्दी कमला कुमारी भी मौजूद रही ।