पुलिस थाना रामशहर में रोड़ एक्सीडेंट पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाई शुरु
नालागढ 14 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
नालागढ उपमण्डल में आए दिन किसी न किसी स्थान पर सडक दुर्घटना के चलते लोगो की जान जाने के समाचार मिलते ही जा रहे है लेकिन सरकार व प्रशासन चालान करने के अलावा सडको की मुरम्मत करने व सडको की चौडाई बढाने के प्रति कच्छुए की चाल चल रही है । विदेशो में सडक में दुर्घटना होने पर सडक निर्माण करने वाली एजैसिंयो की भी जुबावदेही रहती है लेकिन हमारे देश व प्रदेश में सरकारी तन्त्र पर उंगलियां उठाने वालो को इनके प्रकोप का भांजन होना पडता है ।
इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस थाना रामशहर के अन्तर्गत बरोटीवाला चौक के पास इंटों से भरे टिप्पर न० HP912627 चालक ने लूनस से कच्चे लिंक सड़क गांव पथरी के पास मोड़ते समय टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 10 फुट खाई में जा गिरा और टिप्पर चालक जसविन्द्र सिंह पुत्र श्री राम लाल को काफ़ी चोटें आई, जिसे बेहोशी की हालत में AIIMS बिलासपुर पहुंचाया गया जहां उरे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।
यह हादसा टिप्पर चालक की गफलत व लापरवाही से हुआ है । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।