/सोलन जिले के जयनगर महा विधालय में रोड सेफटी क्लब द्वारा कार्यशाला आयोजित ।

सोलन जिले के जयनगर महा विधालय में रोड सेफटी क्लब द्वारा कार्यशाला आयोजित ।


डी एस पी, दाडलाघाट संदीप शर्मा ने यातायात नियमो में बारे में छात्रो को किया जागरूक ।,


सोलन (अर्की ) 10 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के जयनगर स्थित राजकीय महाविद्यालय में गत दिवस रोड सेफटी क्लब द्वारा सडक सुरक्षा के बारे में जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया ।

यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रार्याय डाक्टर श्याम सिंह ने बताया कि इस अवसर पर डी एस पी दाडलाघाट संदीप शर्मा द्वारा छात्रो को सडक सुरक्षा नियमो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नशा मुक्त हो कर गाडी चलाने गाडी चलाते गति सीमा का पालन करना सडक सुरक्षा नियमो का पालन करने तथा यातायात नियमो का पालन करने के बारे में जानकारी दी ।

इस अवसर पर सडक सुरक्षा क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियो में भाग ले रहे छात्रो को महा विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डाक्टर श्याम सिंह एवम् मुख्य अतिथि द्वारा बच्चो के लिए इस कार्यशाला के आयोजन पर बधाई दी तथा इस अवसर पर विद्यालय परिसर छात्रो के लिए धाम व जलपान की व्यवस्था भी की गई ।

रोड सेफटी क्लब जयनगर महा विद्यालय के छात्रो ने रोड सेफटी के बारे में लोगो को जागरूक करने का भी कार्य किया ।