/धारठ गांव मे चले बन्दोबस्त पर ग्रामिणो ने जताई नाराजगी ।

धारठ गांव मे चले बन्दोबस्त पर ग्रामिणो ने जताई नाराजगी ।

विभाग के कर्मचारियो व अधिकारियो पर लगाए मिलीभगत के आरोप ।


सोलन (अर्की ) 11 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के धारठ गांव में चल रहे भूमि का बंदोबस्त का मामला दिन प्रतिदिन उलझलता ही जा रहा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ गांववालो द्वारा इस बारे में उच्चाधिकारियो को शिकायते करने का मामला भी सामने आया है । ग्रामीणो ने इस मामले को स्थानीय विधायक संजय अवस्थी के समक्ष भी उठाया है ।

यह जानकारी देते हुए ग्रामिण नरेश कुमार / रमेश कुमार इत्यादि ने बताया कि गांव में कुछ लोगो ने व्यापारिक गतिविधियोा को चलाने के लिए अन्य क्षेत्रो से आ कर यहां जमीने खरीदी है और अपनी हदो को अपनी मनमर्जी से निर्धारित करवा कर गांव के आम जनमानस को उलझन में डाल दिया है । नरेश कुमार ने बताया कि उसकी जमीन की सीमा दुसरी पंचायतो के साथ लगती है लेकिन विभाग उन पंचायतो की सीमाओ को आधार मान कर बन्दोबस्त न करके मात्र एक व्यक्ति विशेष की भूमि उसके अनुरूप पूर्ण करके बाकि किसानो को यहा पर सही बिन्दु न मिलने की बात करके उलझा रहे है ।

नरेश ने हिम नयन न्यूज को बताया कि उन्होने आज भी तहसीलदार के आदेशानुसार लोगो को मौके पर एकत्रित किया था लेकिन विभाग के अधिकारियो ने मौके पर जा कर यह कह कर मामला टाल दिया कि कोयल सनौग का पटवारी हडताल पर है और इस की सही पैमाईश के लिए वन विभाग तथा साथ लगती धुदन पंचायत के पटवार सर्कल के पटवारियो के कागजातो से मिलान के बाद ही सम्भव हो पाएगा और मौके पर से वापिस चले गए ।

इस बारे में जब तहसीलदार बन्दोबस्त से बात की गई तो उन्होने बताया कि सीमाओ के टकरान के लिए साथ लगती पंचायतो व पटवार सर्कलो के पटवारियो की मौजूदगी अनिवार्य रहेगी । उन्होने किसानो द्वारा लगाए जा रहे आरोपो से इन्कार किया ।