/सरकारी सम्पतियां होती खण्डहर ।

सरकारी सम्पतियां होती खण्डहर ।


सोलन ( अर्की ) 11 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल में बहुत सी सरकारी सम्पतियो को विभागो की लापरवाही व अन्य कारणो से करोडो रूपए खण्डहरो में तबदील होते देखा जा सकता है ,जिसका दर्द ग्रामिणो को होता है लेकिन सरकारी विभागो को इस से कोई लेना देना नही होता है

विभाग के कर्मचारियो व अधिकारियो को वेतन मिल रहा है अपनी अपनी सुविधा के अनुसार सरकारी नितियो को लागू करने में महारत प्राप्त इस तरह से करोडो रूपए की सम्पतियो को भी खण्डहरो में तबदील कर देते है ।


सोलन जिले के बाडीधार में धारठ गांव का आलु फार्म, कृषि विभाग की मर्जी के आगे दम तोड गया है और आज वहा पर लगे पेड पौधे तो देखभाल के लिए तरस ही रहे है बल्कि यहा पर लाखो रूपए की लागत से बने मकानो को खण्डहर होते देखा जा सकता है ।


पानी की व्यव्था के लिए किए गए सभी इन्तजामात दम तोड गए कोई पाईप को एक मात्र टुकडा भी वहा नही बच पाया वह तो छोडोपानी भण्डारण के लिए बने पानी के टैक आज भी अपनी दास्तां व्यान कर रहे है । यइां पर बने कच्चे पक्के मकान भी खण्डहरो में तबदील हो गए है ।


लोगो ने इनके दरवाजे खिडकियो तक को साफ कर दिया लेकिन विभाग को इस बात से कोई सरोकार नही कि सरकारी सम्पति का नुकसान हुआ जिस के लिए कोई भी जिम्मेदार नही माना जा सकता है ।


प्रदेश में बहुत से सरकारी स्कूल बन्द हो गए जिन के लिए बने भवन आज खण्डहर में तबदील हो रहे है कौन जुबावदेह है इस पर सभी चुप्पी साधे हुए है ।


धारठ गांव में कई दशको तक चले आलू फार्म को ग्रामिणो की अनदेखी व सरकारी फैसलो के प्रति चुप्पी से आज करोडो रूपयो की सरकारी सम्पति का नुकसान हो गया । धारठ मे चल रहा सरकारी प्राथमिक स्कूल भी यदि भाविष्य में बच्चो के अभाव में बन्द पड गया तो रोजगार तो दूर की बात यहां पर स्कूल इमारत को भी खण्डहर बनते ज्यादा समय नही लगे गा । ग्रामिणेा से बात करने पर पता चला कि प्राईवेट ्रस्कूलो के प्रति बढता रूझान सरकारी स्कूलो को बन्द करवाने का कारण बन सकता है ।

आलू फार्म की तरह भविष्य में स्कूल इमारत भी खण्डहर में तबदील होते समय नही लगेगा । मजेदार बात यह है कि यहा पर सौर उर्जा का पंलाट लगा कर रात के समय को उज्जाला किया जा रहा है लेकिन इस रोशनी का यहां पढने वाले बच्चो को दिन में कोई लाभ नही मिलता है ।


सरकारी योजनाए बस्तो में दम तोडती सरकारी सम्पतियो को भी नुकसान पहुचा रही है लेकिन इस ओर कोई भी धयान नही देते ,सरकार को चलाने के लिए चुनाव मे मतदाताओ को लुभावने सपने दिखाने वाले नेताओ को भी इन सरकारी सम्पतियो की ओर ध्यान देना चाहिए । नुकसान धारठ में हो या किसी अन्य क्षेत्र में है तो इस प्रदेश व देश का ही ।