/हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था नालागढ़ की बैठक संपन्न।

हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था नालागढ़ की बैठक संपन्न।

नालागढ़ 20 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था नालागढ़ की बैठक लक्ष्मी सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में गत दिवस संपन्न हुई ।

बैठक में संस्था ने बीबीएन क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन पर चिंता प्रकट की।

संस्था ने प्रस्ताव पास करके उप मंडल अधिकारी सिविल नालागढ़ से संस्था के साथ एक महीने के भीतर बैठक बुलाने की मांग की है।

इस बात की जानकारी देते हुए महासचिव बालकिशन शर्मा ने बताया की संस्था ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो सके खनन माफिया के द्वारा अवैध खनन से पूरे क्षेत्र में सिंचाई योजनाएं पेयजल योजनाएं सड़के सड़के निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है इसलिए अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

बैठक में महासचिव बालकिशन, कोषाध्यक्ष गुरदयाल सिंह, कानूनी सलाहकार नरेश गई, रामपाल शर्मा, मास्टर प्रेमचंद, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ठाकुर, मास्टर रामजी दास, रविंद्र सिंह, निरताराम मास्टर, हरबंस लाल, मेला राम, धर्मपाल नेगी व ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे ।