नालागढ 12 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के खेडा बाजार में गत दिवस उत्तर प्रदेश के बिजनौर के उगीना निवासी मोहम्मद केसर के बेटे शाहबाज को दडा सट्टा खेलने के लिए लोगो को उकसाने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है । जिला पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शाहबाज के कब्जे से मु 3040 रूपए नगद बसूल किया जबकि उसके कब्जे से दड्डा सट्टा की पर्चियां भी बरामद की है । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शाहबाज के विरूघ्द जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।









