/नालागढ भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी में विद्रोह

नालागढ भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी में विद्रोह

नालागढ 22 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

औधोगिक नगरी बीबीएन के नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से जहां भाजपा में विरोघ के चलते कृष्ण लाल ठाकुर ने आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा वहीं अब आम आदमी पार्टी के टिकट की धोषणा होने के बाद आप पार्टी में भी विदरोह की चिंगारियां निकलने लगी है । मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से आम आदमी पार्टी का टिकट धर्मपाल चौहान को मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता गुरबक्श चौहान ने आम आदमी पार्टी का टिकट न मिलने से नारााज हो कर आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरने की धोषणा कर दी है । इस बारे में जब हिम नयन न्यूज ने गुरबक्श चौहान से बात की तो उन्होने बताया कि वह 25 तारीख को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । उन्होने बताया कि वह आम आदमी पार्टी की सेवा की लेकिन टिकट उन्हे न दे कर दुसरे व्यक्ति को दे दिया गया ।