नालागढ 13 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन पुलिस ने नशा विरोघी अपने अभियान को जोरो शोरो से चलाया है । आज बद्दी में एक गुप्त सुचना के आधार पर बद्दी पुलिस ने बिहार के निवासी राम बाबू यादव के बेटे गोविन्द यादव के कब्जे से 2ण्058 किलोग्राम गांजा बरामद किया । इस बात की पुष्टि करते हुए उपमण्डल पुलिस अधिकारी प्रियांक गुप्ता ने बताया कि पुलिस थाना बद दी में गोविन्द यादव के खिलाफ एन डी पी एस अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। और आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।उन्होने बताया कि नशे के कारोबारियो के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।









