/शिमला जिला के नेरवा में सहज योगा प्रचार प्रसार कार्यक्रम का शुभारंभ।

शिमला जिला के नेरवा में सहज योगा प्रचार प्रसार कार्यक्रम का शुभारंभ।

शिमला ( नेरवा) 23 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

शिमला जिला के नेरवा में सहज योगा का प्रचार प्रसार कार्यक्रम का शुभारंभ हवन के साथ किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक समाज में बढ़ते नशे के प्रकोप व धर्म के नाम पर फैलती भ्रांतियों को मद्यनजर रखते हुए इस तीन दिवसीय सहज योगा कार्यक्रम द्वारा मानव के अंदर सुप्ता अवस्था में विद्यमान परमात्मा की शक्ति को श्री माता जी निर्मला देवी की कृपा से जागृत करके आत्मसक्तकार का अनुभव करवाया जा रहा है।

शिमला जिला के नेरवा में इस तीन दिवसीय सहज योगा कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को भी आत्मसाक्तकार के सैशन करवाए जा रहे है।


सहज योगियों द्वारा नेरवा बाजार में प्रभात फेरी निकल कर लोगों को सहज के बारे में जानकारी दी।


इस बात की पुष्टि करते हुए नेरवा के सहज योगी कुलदीप सिंह और दिनेश पापटा ने बताया कि सहज योगा आज का महा योगा है और इस से मानवजाति का कल्याण संभव है।


उन्होंने बताया कि हिमाचल के दूसरे क्षेत्रों से आ कर सहज योगी लोगो को सहज योगा के बारे में जागरूक कर रहे है।

उन्होंने बताया कि श्री माताजी श्री निर्मला देवी जी की कृपा से बहुत से लोगों को आत्मसाक्तकार का अनुभव करवाया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि इस में किसी जाति धर्म व लिंग भेद के सभी को निःशुल्क करवा जाता है ।यह शिवर नए बस अड्डे के पास मैरिज पैलेस में करवाया जा रहा है।

उन्होंने नेरवा के लोगों से अपील की है है कि वह ज्यादा से ज्यादा की संख्या में यहां आ कर अपने अंडर सोई हुई परमात्मा की शक्ति का अनुभव करे।