/नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस ने हासिल की बड़ी कामयाबी

नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस ने हासिल की बड़ी कामयाबी

बारोटीवाला में 418.70 चरस और नालागढ़ में 40.148 चुरा पोस्त बरामद।

नालागढ़ 3 जून,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

थाना बरोटीवाला टीम के साथ स्पेशल सेल एक्स ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 418.70 ग्राम मादक पदार्थ चरस बबरामद किया है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने आरोपी अंसुल पुत्र श्री ओमवीर सिंह निवासी गांव सिसोरा डा0 मियाऊ तह0 दातागंज जिला बदायुं उ0प्र0 व उम्र 22 साल हाल रिहाईश दसोरामाजरा `हि0प्र0 के कब्ज़ा से उपरोक्त बरामदगी की है । जिस पर पुलिस थाना बरोटीवाला में उपरोक्त आरोपी अंसुल को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस थाना बरोटीवाला में मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।

उन्होंने बताया कि उधर पुलिस थाना नालागढ़ की पुलिस चौकी जोघों की टीम ने भी गत दिवस गुरचरन सिंह पुत्र श्री बग्गा राम निवासी गांव डोला, डाकघर खिलियां, तहसील नालागढ, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, उम्र 50 के पुराने क्षतिग्रस्त मकान से कुल 40.148 किलोग्राम चुरापोस्त/ भुक्की ब्रामद करके नियमानुसार धारा 15-61-85 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एन०डी०&पी०एस० एक्ट) के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है ।

इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है ।

उपरोक्त अभियुक्त गुरचरन सिंह पुत्र श्री बग्गा राम निवासी गांव डोला डाकघर खिलियां तहसील नालागढ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश व उम्र 50 साल को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है ।

इस बारे में पुलिस जिला बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता की घोषणा की है और इस अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों के समर्पित कार्य की सराहना की और बद्दी पुलिस की मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों से लड़ने और लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया ।