/नादौन में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण।

नादौन में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण।

शिमला 2 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने नादौन में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नादौन मिनी सचिवालय के पास बने गेट से नवनिर्मित भवन तक पैदल ही पहुंचे।

नादौन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और पटाखे चलाए।

भवन लोकार्पण के अवसर पर भी मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर आयुष मंत्री यादविंदर गोमा , विधायक कमलेश ठाकुर , हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के वाईस चेयरमैन डॉ मोहन लाल, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के स्टेट कोऑर्डिनेटर अतुल कडोहता, एपीएमसी हमीरपुर के चेयरमैन अजय शर्मा, नादौन नगर पंचायत के अध्यक्ष शम्मी सोनी, ओबीसी नेता रविंद्र गद्दी इत्यादि मौजूद रहे।