न्यू टाउन गुप्ता अपार्टमेंट सिक्का चौक में डंगा धंसा,फ्लैट होल्डर भी डर के साए में।
नालागढ़ 2 जुलाई ,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल के दूसरे हिस्सों में कुदरत के कहर से मची तबाही का असर औद्योगिक नगरी देखने को मिला । बद्दी में देर रात तक हुई भारी बारिश ने कई जगह तबाही मचाई है। नदी-नाले उफान पर रहे, जिस कारण बारिश का पानी कई लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सिक्का चौक, न्यू टाउन अपार्टमेंट,कैलाश बिहार में जलभराव जैसी स्थिति बन गई थी। लोगों ने बताया कि न्यू टाउन गुप्ता अपार्टमेंट में तो लोगों को आधी रात जागकर काटनी पड़ी।
वहां जगह-जगह डंगा धंसा हुआ है। डंगा धंसने के कारण सडक़ किनारे पार्क किए गए वाहन मलबे में गिर गए।
इसमें फ्लैट होल्डर डर के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं क्योंकि बिल्डर यहां औपचारिकताएं पूरी कर भाग चुका है।
न्यू टाउन के निवासी शांति गौतम, संजीव प्रभाकर, मुकेश भारद्वाज, आनंद कुमार,राकेश कुमार ने हिम नयन न्यूज को बताया कि शिमला में पांच मंजिला भवन के गिरने की तर्ज पर कहीं न्यू टाउन गुप्ता अपार्टमेंट सिक्का चौक भी गिर न जाए।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि न्यू टाउन को सरकारी संपति घोषित किया जाए। उन्होंने बताया कि नगर निगम के तहत वार्ड 6 के जुड़ीं कलां सहित सिक्का चौक का पानी आने के कारण न्यू टाउन क्षेत्र के वाहन, जिनमें दो पहिया व कारों को अपनी चपेट में ले लिया।