/बागवानी और वानिकी महाविद्यालय थुनाग सुरक्षित जगह स्थानांतरित करने की मांग ।

बागवानी और वानिकी महाविद्यालय थुनाग सुरक्षित जगह स्थानांतरित करने की मांग ।

बहुजन समाज पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने बागबानी और वानिकी महाविद्यालय, थुनाग के विद्यार्थियों के भविष्य के बारे जताई चिंता।


नालागढ़ 8 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हाल ही में हिमाचल के मंडी जिला के थुनाग क्षेत्र में हुए तबाही के मंजर को ध्यान में रखते हुए आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उक्त क्षेत्र में पिछले चार पांच वर्षों से त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि थुनाग और आस पास का बीस किलोमीटर का क्षेत्र जहां कई लिंक रोड्स अवैज्ञानिक या बिना पर्यावरण संरक्षण को मद्देनजर रखते बनाए गए हैं और प्राकृतिक संतुलन बिगड़ चुका है, जिस कारण भविष्य में और अधिक त्रासदी की संभावनाएं हो सकती है।

उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में अधिकांश तकनीकी महाविद्याय और डिग्री महाविद्यालय खड्डों और नालों के किनारे बना दिए गए हैं, जो कि कभी भी जलवायु परिवर्तन का शिकार हो सकते हैं, इनमे से एक थुनाग का डिग्री कॉलेज और बागवानी और वानिकी महाविद्यालय भी एक हैं, हाल ही में बागवानी एवं वानिकी महाविद्यालय, थुनाग के अधिकांश बच्चे जो पीजी में रह रहे थे, फ्लैश फ्लड से 30.06.2025 मध्य रात्रि में भागकर अपनी जानें बचाई थीं, वर्तमान में बच्चे सहमे हुए हैं और अधिकांश बच्चे सदमे में हैं ।

उन्होंने कहा कि “मैं प्रदेशाध्यक्ष विक्रम सिंह नैयर, बहुजन समाज पार्टी, हिमाचल प्रदेश उक्त महाविद्यालय के प्रभावित स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के साथ हूं और साथ में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश सरकार से अपील करता हूं कि बागवानी और वानिकी महाविद्यालय थुनाग को कहीं दूसरी सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित किया जाए ताकि बच्चों की अंतिम परीक्षाएं समय पर ली जा सके और सभी विद्यार्थियों का भविष्य भी सुरक्षित हो सके”।