/हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था की मासिक बैठक लक्ष्मी सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न।

हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था की मासिक बैठक लक्ष्मी सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न।


नालागढ़ 8 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था की मासिक बैठक आज दिनांक 08 जुलाई को अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में बीबीएन- क्षेत्र में अवैध खनन के चलते हॉल हे में हुई भारी बरसात के कारण नदी नालों में बाढ़ आ रही है और नदी-नालों ने अपना रास्ता बदल लेने से लोगों की संपति को भी खतरा पैदा हो गया है किसानों के खेतों में पानी आने से फसले भी खराब हो रही है ।बगलेहड़, महादेव, रता, सरसा व चिकनी नदी के पुलों को भी अवैध खनन से पूरे क्षेत्र को खतरा पैदा हो गया है।

बैठक में सभी सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने मांग की कि ऊना की तर्ज पर बी बी एन में भी खनन दो महीने बंद किया जाए।


इस बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि बी बी एन में खनन में लगी मशीनरी को पंजीकृत करवाया जाए जिस से खनन का ब्यौरा मिल सके ।


बैठक की जानकारी देते हुए हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि बरसात के मौसम में कई उद्योग बरसा के पानी के साथ गंदा पानी भी छोड़ देते है ऐसे उद्योगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।

इस बैठक में इस बात पर भी चिन्ता जताई गई कि फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य इस तरह किया जा रहा है जिस से आम जन के घरों को पानी जाएगा संपर्क मार्ग बंद कर दिए ,कई जगह सड़क को ऊंचाई बहुत ज्यादा बढ़ा दी ,जिस का संस्था कड़ा विरोध करती है।


हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था की इस मासिक बैठक में नरेश घई, बालकिशन शर्मा यशपाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।