नालागढ 8 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल प्रदेश स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष डा के एल शर्मा ने आज एचआरटीसी के डीडीएम विवेक लखनपाल से मिल कर कोविड के दौरान बन्द किए गए पथ परिवहन निगम के रूटस को बहाल करने की मांग की ।
मिली जानकारी के मुताबिक उन्होने हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियो से महा कि नालागढ उपमण्डल के 20 से तीस स्थानीय बस रूटस को बन्द कर दिया गया था जिस से आज तक बहाल नही किया गया है ।
उन्होने बताया कि सरकार लोगो की सेवा के लिए काम करती है सभी रूटस पर लाभ ही नही देखा जा सकता । उन्होने बताया कि नालागढ में उधोगो में काम करने वाले युवको को अपने आने जाने के लिए प्राईवेट वाहनो का प्रबन्ध करना पड रहा है कई युवक लिफट मांग मांग कर अपने गंतव्य पर पहुचते है ।
उन्होने बताया कि एक तरफ सरकार महिलाओं को सरकारी बस सर्विस में 50ः किराया माफ कर रही है दूसरी तरफ आम जनता को बस सर्विस ही नहीं दे रही है कैसी व्यवस्था है सरकार व प्रशासन की जिसके कारण समाज में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में नकारात्मक संदेश जा रहा है और आम जनता परेशान है और विभाग व सरकार से रुष्ट है।