बीबीएन में अडानी के सीमेट प्लांट सहित सभी कारखाने करते रहे उत्पादन
नालागढ 9 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
मजदूर युनियनो द्वारा 9 जुलाई की भारत बन्द की काल का हिमाचल के सभी क्षेत्रो में न के बराबर असर रहा ।
औधोगिक नगरी बीबीएन में सैकडो कारखानो में जहां एकट इनटक जैसी संस्थाए काम कर रही है इन का किसी भी उधोग में किसी भी प्रकार का असर नही देखने को मिला ।

भारत बन्द की काल में नालागढ ट्रक युनियन ने भी इस का कोई समर्थन नही किया और आज पूरा दिन ट्रक उधोगो से सामान उठाने व पहुंचाने में लगे रहे ।

इस बारे में ट्रक युनियन नालागढ के अध्यक्ष हरभजन सिंह चौधरी से हिम नयन न्यूज ने बात की तो उन्होने बताया कि इस तरह की कोई भी काल उनके पास नही आई है और सभी ट्रक सुचारू रूप से माल लोडिंग अनलोडिंग का काम कर रहे है ।

उधर हिमाचल मे चर्चा में रही इंटक का काफी बोल बाला होने के बावजूद भी भारत बन्द की काल पर कोई असर देखने को नही मिला ।
औधोगिक नगरी बीबीएन के बघेरी स्थित अल्ट्राटैक सीमेन्ट प्लांट में आज सीटू के संगठन ने गेट मीटिंग की और काम पर न जाने कानिर्णय लिया लेकिन इण्टक युनियन ने पूरा दिन काम किया और भारत बन्द की काल को ठेंगा दिखाया ।

यहां सीटू युनियन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि सीटू ने आज की हडताल का पहले ही आवाहान कर दिया था तथा कम्पनी प्रबन्धन को भी सूचित कर दिया था और इसी के चलते आज कम्पनी में काम पर कोई भी सीटू युनियन का सदस्य नही गया । उन्होने माना कि कम्पनी में इण्टक के सभी मजदूर काम पर गए जिस से कारखाने का काम पर कोई भी असर नही पडा ।

इस बीच नालागढ में अडानी के कारखाने अम्बूजा सीमेन्ट प्लांट में काम करने वाले मजदूरो ने गेट रैली की और यूनियन जिन्दा बाद तथा केन्द्र सरकार मुरदाबाद के नारे लगाए लेकिन अम्बूजा सीमेन्ट प्लांट के काम पर कोई असर नही पडा कारखाना पूरी तरह काम करता रहा । औधोगिक नगरी बीबीएन में दवा उधोग तथा अन्य सभीप्रकार के उधोगो का काम सुचारू यप से चलता रहा।

यहां नालागढ बाजार में एटक युनियन के पदाधिकारियो ने मजदूर एकता पर एक रैली निकाली और सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नीतियो का विरोध जताया । लाल झण्डा युनियन ने भारत बन्द के लिए यहां किए गए प्रयास असफल रहे ।
