/स्थानीय विधायक हरदीप सिंह बावा की अध्यक्षता में नालागढ में मजदूर रैली का आयोजन

स्थानीय विधायक हरदीप सिंह बावा की अध्यक्षता में नालागढ में मजदूर रैली का आयोजन


केन्द्र सरकार के श्रम कोड के विरोध में भारत बन्द के आवाहन पर निकाली गई रैली ।

नालागढ 9 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

मजदूर युनियन के भारत बन्द के आवाहन पर आज बावा हरदीप सिंह तथा नरेश घई की अध्यक्षता में मजदूर रैली का आयोजन किया गया । याद रहे कि आज भारत बन्द की काल पर यह प्रदर्शन किया गया ।


यहां नालागढ बाजार में एटक इन्टक और सीटू युनियन के पदाधिकारियो ने स्थानीय विधायक इण्टक के प्रदेशाध्यक्ष हरदीप सिंह बावा ने मजदूर एकता पर एक रैली निकाली और सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नीतियो का विरोध जताया । लाल झण्डा युनियन ने भारत बन्द के लिए यहां किए गए प्रयास असफल रहे ।


यहां इण्टक के प्रदेशा अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह कामरेड सिंह सहित सैकडो महिलाओ व मजदूरो ने नालागढ रेस्ट हाउस से ले कर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली और केन्द्र सरकार विरोधी नारे लगाए । मजदूरो ने श्रम कोड वापिस लेने की मांग की और पुराने लेबर ला वापिस लाने के लिए जोर डाल कर मांग की ।


मोदी सरकार के विरूध्द नारे लगाए गए । मजदूरो आशा वर्करज बालवाडी सहायकाओ ने भी इस मौके पर अपनी उपस्थित दी ।

इस अवसर पर स्थानीय कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह बावा ने भी केन्द्र सरकार से श्रम कोड वापिस लेने की मांग की उन्होने मजदूरो को सम्बोधित करते हुएकहा कि वह हमेशा मजदूरो के हक में काम करते रहे और आगे भी पूर्ण सहयोग करते रहेगें । उन्होने बताया कि हिमाचल सरकार के हक के लिए काम करती रहेगी ।


इस अवसर पर कामरेड नरेश घई ने मजदूरो को श्रम कानूनो के बारे मे जानकारी दी और चार श्रम कोड से क्या असर पडेगा इसपरभी मजदूरो को बताया । इस अवसर पर सीटू के राज्य अध्यक्ष जगत राम ने भी अपने विचाररखे तथा सरकार के नए चार श्रम कोड पर विस्तृत बात की ।


महिलाओं व मजदूरो ने केन्द्र सरकार मुरदाबाद के नारे लगाते हुए रैली में चार श्रम कानूनो को वापिस लेने की मांग की ।