मासिक स्तर पर बेहतर कार्य करनेवालों को सम्मानित करने की नई पहल
नालागढ़ 10 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/वर्मा

पुलिस जिला बद्दी में पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान द्वारा गत दिवस मासिक अपराध बैठक के दौरान पिछले माह उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र (Commendation Certificate) प्रदान किए गए।

मिली जानकारी के मुताबिक़ इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने अधिकारियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस बात की पुष्टी करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि सम्मानित अधिकारियों में एसआई विपन (थाना बद्दी),

एएसआई नारायण देव,
एएसआई महेश कुमार,

कांस्टेबल सतविंदर,
कांस्टेबल मनोहर,

एचएचसी रमन,
एचएएसआई बहादुर,

एचएचसी बलविंदर,
एचसी दर्शन,

एएसआई विजय (थाना बरोटीवाला) एवं
एचसी नरेश (नालागढ़)

एचसी हेमंत,
एचसी प्रशांत,

एचसी ज्योत प्रकाश,
एचसी सुनील कुमार तथा एचएचसी पवन कुमार शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान से न केवल सम्मानित अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि अन्य पुलिस कर्मियों को भी प्रेरणा मिलती है।