/यातायात सुविधा के लिए स्कूल बसो के स्टैण्ड निर्धारित करने में सहयोग करे बीबीएन के स्कूल -नरेन्द्र कुमार अति पुलिस अधीक्षक

यातायात सुविधा के लिए स्कूल बसो के स्टैण्ड निर्धारित करने में सहयोग करे बीबीएन के स्कूल -नरेन्द्र कुमार अति पुलिस अधीक्षक

नालागढ 25 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन में यातायाता सुविधा तथा बच्चो की सुरक्षा के लिए स्कूल बसो के स्टैण्ड निर्धारित करने के लिए सभी स्कूलो को निर्देश दिए गए है । आज इस बारे में पुलिस थाना बद्दी के अन्तरगत आने वाले स्कूलों के प्रधानाचर्यों के साथ कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी नरेन्द्र कुमार द्वारा की गई जिनके साथ प्रभारी पुलिस थानाए बद्दी व प्रभारी यातायात ईकाइ बद्दी भी मौजूद रहे।

बैठक में विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस जिला बद्दी में यातायात सम्बन्धित विभिन्न समस्याएं सांझा की गई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा स्कूलो से बच्चो के छोडने के लिए एक निर्धारित स्थान बनाने का सुझाव दिया जिस से उस स्थान पर ट्रैफिक पुलिस का जवान भी तैनात किया जा सके और किसी भी हादसे की सम्भावना न रहे ।
तथा सभी स्कूलो के खोलने तथा बन्द करने के समय के कम से कम 15 मिनट का अन्तर करने पर भी विचार किया जाए जिस से स्कूल बसो के प्रतिस्पर्धा भी खत्म हो जाएगी और बच्चो केा गंत्व्य तक पहुचने में आसानी रहेगी ।

बैठक में स्कूल प्रतिनिधियों द्वारा बद्दी फेस 1ए 2 में सड़क पर अतिक्रमण की समस्या का मुद्दा उठाया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा कार्यावाही करने का आश्वासन दिया गया तथा अपील की गई कि वे इस रूट पर केवल छोटी स्कूल बसों को भेजना सुनिश्चित करें ।

इसके अतिरिक्त बैठक में बच्चों की सुरक्षा को लेकर हिमाचल प्रदेश व भारत सरकार द्वारा समय समय पर जारी किए गए मापदण्डों पर भी चर्चा की गई ।