/बद्दी पुलिस की अवैध शराब के कारोबारी पर बड़ी कार्यवाही।

बद्दी पुलिस की अवैध शराब के कारोबारी पर बड़ी कार्यवाही।

नालागढ़ 13 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

पुलिस टीम द्वारा गत दिवस पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत गांव बिलांवाली गुजरां में गुरदीप सिहं पुत्र श्री बलवीर सिहं निवासी गांव लवाणगढ़ तहसील खरड़ जिला मोहाली पंजाब के कब्जे से 168 अध्धे व 200 पव्वे देसी शराब तथा 280 बोतलें, 184 अध्धे व 343 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी गांव बिलांवाली बद्दी में एक किराए के कमरे से अवैध शराब बेचने का धंधा करता था, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बद्दी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि मामले ने आगामी अन्वेषण जारी है।