फतेहगढ़ साहिब जिले के लखनपुर की पंचायत ने प्रवासी परिवारों को एक हफ्ते में गांव खाली करने का जारी किया फरमान।
फिरोजपुर (पंजाब) 14 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
पंजाब में आप पार्टी की सरकार आने के पश्चात यहां प्रवासी लोगों का दबदबा बढ़ने लगा है। जिस से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों की माने तो इन प्रवासियों ने पंजाब के गांवों को अपने निशाने पर ले लिया है और नहरों या अन्य खाली पड़ी जमीनों पर अवैध तरीके से रह कर स्थानीय स्थाई निवासियों के सामाजिक ढांचे को भी नुकसान पहुंचा रहे है।
लोगों की माने तो ये प्रवासी नहर के किनारे कई जगह डेरा डाले हुए हैं, गांव की गलियों में बेवजह घूम रहे हैं ।सार्वजनिक स्थानों पर बीड़ी-सिगरेट पी रहे हैं और हैं गांवों की महिलाओं व बच्चों को भी परेशान कर रहे हैं।
लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ लोग नशीले पदार्थ भांग की खेती और सेवन में लिप्त हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है और अपराध व असुरक्षा भाव भी बढ़ रहा हैं।
फतेहगढ़ साहिब जिले के लखनपुर पंचायत ने इस पर एक कड़ा फैसला लिया है जिस में पंचायत ने प्रवासी परिवारों को एक हफ़्ते के अंदर इस गांव को खाली करने का आदेश जारी कर किया है। पंचायत ने आदेश जारी करते हुए कई अन्य पाबंदियां भी लगाई हैं।
यह आदेश फतेहगढ़ साहिब जिले के खमानो ब्लॉक स्थित लखनपुर (गरचा पट्टी) गांव की पंचायत ने जारी किया और गांव में रह रहे प्रवासी परिवारों को एक हफ़्ते के अंदर गांव खाली करने को कहा है।
लेकिन आप पार्टी की सरकार के चलते इस पंचायत के आदेश को सरकारी तंत्र किस तरह लेता है यह अभी सामने नहीं आया है।