/चोरियो के मामले में संलिप्त ननखडी निवासी गणेश उर्फ कमल गिरी उदधोषित अपराधी ठियोग से गिरफतार ।

चोरियो के मामले में संलिप्त ननखडी निवासी गणेश उर्फ कमल गिरी उदधोषित अपराधी ठियोग से गिरफतार ।

सोलन (अर्की )16 जुलाई
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

पुलिस थाना अर्की की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गत दिवस एक उदघोषित/भगौड़े अपराधी गणेश उर्फ कमल गिरी पुत्र श्री राज कुमार निवासी गाव व डाकखाना ननंखडी तह० नंनखडी जिला शिमला हि०प्र० उम्र 26 वर्ष को शिमला जिला के ठियोग क्षेत्र से गिरफतार किया ।

गिरफतार उक्त भगौड़ा अपराधी पुलिस थाना अकी में पंजीकृत चोरी के एक अभियोग संख्या 06/2021 दिनाक 25-01-2021 धारा 379,411 भा०द०स० में न्यायलय अर्की द्वारा भगौड़ा अपराधी घोषित करार दिया गया था क्योंकि यह आरोपी न्यायालय द्वारा बार-2 बुलाने पर भी न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही था जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये बार-2 अपने ठिकाने बदल रहा था।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चन्देल ने बतायाा कि भगौड़ा अपराधी पुलिस थाना दाड़लाघाट में चोरी शीर्षक के अन्तर्गत 02 मामले 24/21 व 32/21 में भी न्यायालय द्वारा भगौडा अपराधी घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त उक्त आरोपी के पूर्व के अन्य अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।